JDU MLA Gopal Mandal News: अंडरवियर और गंजी पहन पटना से दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस में घूमने को लेकर विधायक गोपाल मंडल विवादों से घिर गए हैं. गोपाल मंडल नीतीश कुमार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के भागलपुर के गोपालपुर से विधायक हैं. गोपाल मंडल अपनी हरकतों के चलते चर्चा में आए हैं और फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं हैं. 


विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में मौजूद होने पर ट्रेन में मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई तो आरोपों के मुताबिक विधायक ने उनके साथ गाली गलौच की और धमकी देने लगे. हालांकि अब गोपाल मंडल ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है.


विधायक का इस मामले में क्या कहना है ? 


एबीपी न्यूज ने दिल्ली पहुंची तेजस एक्सप्रेस में मौजूद जेडीयू विधायक से एक्सक्लूसिव बातचीत की और उनका पक्ष जाना. विधायक गोपाल मंडल ने अपनी सफाई  में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी तबियत खराब थी और कई बार बाथरूम जाना पड़ रहा था. वो गमछा ही लेने जा रहे थे कि उससे पहले ही किसी ने उनकी तस्वीर निकाल डाली. 


उन्होंने कहा, " हमें बाथरूम जाना था, कई बार चक्कर लग रहे थे जिस कारण तबियत खराब हो गई थी. मेरी 60 साल उम्र है. हम गंजी में थे और अंडरवियर नहीं बल्कि शॉर्ट पैंट बोले इसे तो ठीक है, पहने थे."
 
कोच में मौजूद लोगों को धमकी देने और महिलाओं को असहज करने के आरोप पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "यहां कोई महिला मौजूद नहीं थी. लोगों ने आपत्ति नहीं जताई, केवल एक व्यक्ति को आपत्ति थी. मैने किसी को डराया ,धमकाया नहीं. किसी को धमकी देता तो एफआईआर करते मेरे ऊपर. मैं चौथी बार विधायक बना हूं, मैं गलती कर ही नही सकता."


ट्रेन में मौजूद आम व्यक्ति से भी एबीपी न्यूज ने पूरा मामला जानना चाहा. ट्रेन में मौजूद कुणाल नाम के एक शख्स ने कहा कि विधायक जी बाथरूम जा रहे थे, लेकिन दूसरा व्यक्ति सुनने को तैयार नहीं था, वो चिल्ला रहा था और गुस्से में था. 


बुधवार 1 सितंबर से ही पटना राजधानी स्पेशल तेजस एक्सप्रेस शुरू हुई है, जिससे यात्रियों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं और यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा आरामदायक भी हो गया है, लेकिन ट्रेन का परिचालन शुरू होने के साथ ही विवाद भी शुरू होता दिख रहा है.



ABP Cvoter Survey: पंजाब चुनाव में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा और कैप्टन अमरिंदर के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं लोग? जानें


ABP Cvoter Survey: योगी सरकार के काम से कितना खुश हैं लोग, क्या है सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा? जानें