Parliament Monsoon Session: लोकसभा में गुरुवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश हो गया. विपक्ष ने इसका विरोध किया. वहीं एनडीए में बीजेपी की सहयोगी जदयू ने इसका समर्थन किया है. इतना ही नहीं जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इसका समर्थन करते हुए विपक्ष को फटकार भी लगाई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कई सदस्यों की बात सुनने से ऐसा लग रहा है कि जैसे यह संशोधन लाया गया ये मुस्लिम विरोधी है. कौन सा इसका प्रावधान मुस्लिम विरोधी है? आपके मस्जिद को छेड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. ये एक संस्था का पारदर्शी बनाने का प्रयास है. वक्फ बोर्ड कैसे बना? किसी कानून से बना है. धर्म के नाम पर कोई बंटवारा नहीं हो रहा है."
कांग्रेस को सिख दंगों पर राजीव रंजन ने घेरा
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल अल्पसंख्यकों की बात कर रहे हैं. इस देश में हजारों सिखों को मारने का काम किसने किया. सब जानते हैं कि ये कांग्रेस ने किया है. सड़कों पर घूम-घूमकर सिखों की हत्या की थी और आज अल्पसंख्यकों की दुहाई दे रहे हैं. इस बिल के जरिए पारदर्शिता आएगी. यही मेरा सबसे आग्रह है.
विपक्ष की ओर से विधेयक का सदन में कड़ा विरोध
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए कांग्रेस ने इसे 'संविधान पर हमला' बताया है. लोकसभा में एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने विधेयक को वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा, "मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले लिया जाए या इसे स्थायी समिति को भेज दिया जाए. कृपया परामर्श के बिना एजेंडा को आगे न बढ़ाएं."
ये भी पढ़ें: