सब नॉर्मल है! JD(U) की बैठक से नीतीश कुमार से मिले ललन सिंह, दोनों साथ में गाड़ी से हुए रवाना, किसने क्या कहा?
JDU National Executive Committee Meeting: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच ललल सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की.
JDU Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल य़ूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग दिल्ली में गुरुवार (28 दिसंबर) को होनी है. ये बैठक ऐसे समय हो रही है जब राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच ललन सिंह ने नीतीश कुमार से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की. कुछ देर की बैठक के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से आवास निकले और बैठक के लिए रवाना हो गए.
चर्चा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने के कारण वो इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच सूत्रों ने बताया कि ललन सिंह अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ते हैं तो नीतीश कुमार ही पार्ठी प्रमुख की जिम्मेदारी लेंगे. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि इन तमाम अटकलों को दोनों नेताओं ने खारिज करते हुए कहा कि सब नॉर्मल है.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सब नॉर्मल है. हर साल हमारी पार्टी में मीटिंग की परंपरा रही है. इस कारण हमारी बैठक हो रही है. ऐसा कुछ खास नहीं है.
VIDEO | "Everything is normal. We have a tradition of holding the meeting once in a year," says Bihar CM @NitishKumar on the national executive and council meeting of JD(U) beginning from tomorrow.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
The meeting comes amid reports of rumbling within the JD(U) after Lalan Singh… pic.twitter.com/M2UD4TnrT8
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने क्या कहा?
ललन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस्तफी देना होगा तो आप सबको बुला लेंगे. उन्होंने कहा, ''आप लोगों से परामर्श कर लेंगे. इसके बाद इस्तीफा में क्या-क्या लिखना ये बता देना. पार्टी की नियमित बैठक है. नैरेटिव तय मत करो. जेडीयू एक है. बीजेपी जितनी भी ताकत लगा लेगी, लेकिन कुछ नहीं होने वाला.''
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. आप जितना भी कुछ कर लीजिए कुछ नहीं होने वाला. कुछ नहीं मिलेगा.
VIDEO | "I will call you (mediapersons) when I resign, and consult with you. JD(U) is united and will remain united," says party leader Lalan Singh on reports of him stepping down as JD(U) president. pic.twitter.com/0lAsqwEeA5
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2023
केसी त्यागी ने भी किया खारिज
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अकेले जब इंदिरा गांधी की तस्वीर लगती है या फिर बीजेपी के कार्यक्रम में पीएम मोदी की फोटो लगती है तो कोई चर्चा नहीं होती. नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं. उनकी (नीतीश कुमार) अकेले की फोटो से भी हमारा कार्यक्रम संचालित हो जाता है.
जेडीयू ने क्या कहा?
जेडीयू दिल्ली के चीफ शैलेश कुमार ने कहा कि कोई इस्तीफा नहीं देने वाला. कोई जाने वाला नहीं है. ललन सिंह 35 सालों से हमारे नेता हैं. पोस्टर में उनकी ( ललन सिंह) फोटो नहीं ऐसा नहीं है. चलो ऑफिस में दिखाता हूं. अभी काफी पोस्टर आ रहे हैं. इसमें ललन सिंह की तस्वीर होगी.
ये भी पढ़ें- JDU Meeting: पीएम की दावेदारी में पिछड़ने की टीस या कुछ और, बिहार में क्यों टूट की कगार पर आई JDU, जानें