JDU News: दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. संजय झा पार्टी के पहले कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राजधानी में हुई इस बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव खुद पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेकर आए. हालांकि, जहां एक ओर जेडीयू की बैठक में पार्टी को अपना पहला कार्यकारी अध्यक्ष मिला है, वहीं इसने बीजेपी की टेंशन भी बढ़ा दी है.
दरअसल, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार के लिए केंद्र सरकार से स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (विशेष राज्य) देने या स्पेशल पैकेज की मांग करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित हुआ. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही है. जेडीयू की बैठक में इस बात को माना गया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिए जाने का इंतजार काफी लंबे समय से है. राज्य के आर्थिक विकास के लिए इस पर फैसला करना बेहद जरूरी हो गया है. अब देखना है कि बीजेपी इसे मानती है या नहीं.
बिहार आरक्षण कानून को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती: केसी त्यागी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेकर बाहर आए जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार आरक्षण कानून पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्ज दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे. केसी त्यागी ने कहा, "उन्होंने (सीएम नीतीश कुमार) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने ऐलान किया है कि अब वह हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. बिहार हाईकोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे."
बिहार के विशेष दर्जे के लिए लड़ते रहेंगे: केसी त्यागी
जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा, "राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हम विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ते रहेंगे." जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में अभी बहुत समय है. बैठक में नीट को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वह पार्टी को मजबूत करेंगे. पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तय हुआ कि 2025 का चुनाव नीतीश की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला