नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल कल राज्यसभा से भी पास हो गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने आज ट्वीट करके इसे एक घातक हथियार बताया है. इससे पहले प्रशांत ने कल अपनी पार्टी  की तरफ से इस बिल का समर्थन करने पर पार्टी नेताओं पर तंज कसा था.


प्रशांत किशोर ने आज क्या ट्वीट किया है?


प्रशांत किशोर ने आज सुबह ट्वीट किया है, ‘’हमें बताया गया है कि नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी से नागरिकता का अधिकार छीनने के लिए. लेकिन सच ये है कि एनआरसी के साथ मिलकर ये घातक हथियार साबित हो सकता है. ये धर्म के आधार पर भेदभाव और यहां तक कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का हथियार बन सकता है. #NotGivingUp’’


CAB पर पूर्वोत्तर के लोगों को भरोसा दिलाने में जुटे मोदी, कहा-आपके अधिकार कोई नहीं छीनेगा





इससे पहले भी कल प्रशांत किशोर ने पार्टी नेताओं को साल 2015 के विधानसभा में जीत की याद दिलाई थी. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ‘’नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने से पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था. हमें नहीं भूलना चाहिए कि 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीते के बहुत रास्ते नहीं बचे थे.’’





खुले तौर पर बिल का विरोध कर रहे हैं प्रशांत


प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय महासचिव पवन के. वर्मा ने खुले तौर पर जेडीयू के बिल के पक्ष में वोट करने पर निराशा व्यक्त की थी. दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से इसपर फिर से विचार करने का आग्रह किया था, लेकिन पार्टी ने राज्यसभा में भी बिल के समर्थन में वोट किया है.


यह भी पढ़ें-


बवाल के बीच संसद से पास हुआ नागरिकता संसोधन बिल, कहीं विरोध तो कहीं जश्न, जानें 10 बड़ी बातें


नागरिकता संशोधन बिल: दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं ने कहा- ‘अब हम पक्षियों की तरह उड़ सकेंगे’

पाकिस्तान से आया परिवार नागरिकता अमेंडमेंट बिल पास होने से खुश, बेटी का नाम रखा 'नागरिकता'

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और अभिनेत्री सारा अली खान को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किया गया