नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद बैकफुट पर JDU, अब अल्पसंख्यकों को मनाने में जुटी
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया और अब पार्टी अल्पसंख्यक उससे दूर न हो जाए इसके लिए उन्हें मनाने में जुटी है.
पटना: नागरिकता संशोधन बिल का संसद में जनता दल यूनाइटेड ने समर्थन किया है. इस बिल के समर्थन के बाद से पार्टी में आंतरिक घमासान भी मचा हुआ है और इन सबके बाद अब पार्टी की घबराहट सबके सामने आ गई है. बिल के समर्थन के बाद से जेडीयू इस उहापोह में है कहीं उसके अल्पसंख्यक मतदाता उनसे दूर न हो जाए. इसी वजह से पार्टी अब अल्पसंख्यकों से घबराने की अपील नहीं कर रही है.
एनआरसी और नागरिक संशोधन बिल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि कुछ लोग नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं जबकि हमलोगों का एजेंडा ‘सी’ से आगे ‘डी’ का यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ डेवलपमेंट का है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का एकमात्र एजेंडा विकास है और विकास की इस यात्रा में धर्म, जाति या लिंग के नाम पर कोई भेदभाव नहीं कर सकता. कुछ पार्टियां अल्पसंख्यकों के नाम पर भय की राजनीति करने में लगी हैं जबकि हमलोगों की राजनीति भय के विरुद्ध भरोसा की है. यह भय बनाम भरोसा की लड़ाई है और हमलोग अल्पसंख्यकों के भरोसा को किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे.
जेडीयू नेता ने कहा है कि ये ‘भय’ बनाम ‘भरोसा’ की लड़ाई है और अल्पसंख्यकों का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी के संगठन के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. हमारा संगठन अब सभी बूथों तक है और यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा, ''हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन पर काम किया है और अब हमारा संगठन भी जमीन तक है.''
आरसीपी सिंह ने कहा कि अब पार्टी का अगला लक्ष्य 15 दिसंबर 2019 से अगले साल 5 जनवरी तक हर विधानसभा में सम्मेलन करने का है. इसके बाद बूथ तक के सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सबको संकल्पित रहना है और राज्य में 2020 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी है.
जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव का नेरेटिव होगा '15 साल बनाम 15 साल'. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि सीएम नीतीश कुमार के शासन के पहले और बाद के बिहार में क्या अंतर है और साथ में यह भी कि और अगले 5 साल में क्या कुछ हो सकता है. न्याय के साथ विकास, बिहार का समावेशी विकास, सामाजिक सौहार्द्र और कानून का राज के लिए सीएम नीतीश कुमार काम कर रहे हैं.
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू के कैब बिल पर स्टैंड की आलोचना की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू के इस बिल का समर्थन करने के बाद जो पार्टी को नुकसान हुआ है उसकी पार्टी द्वारा अब भारपाई करने की कोशिश की जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा, ''नीतीश कुमार संघी हो गए हैं और पूरी तरह से सरेंडर कर चुके हैं.''
यह भी पढ़ें-
PM मोदी की नेशनल गंगा काउंसिल पर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश
CM नीतीश ने प्रशांत किशोर को बताया था पार्टी का भविष्य, अब दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता