Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) से नाता तोड़कर आरजेडी (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. बीजेपी से नीतीश का गठबंधन टूटने के बीच abp न्यूज के लिए C Voter ने आज त्वरित सर्वे किया है. इस त्वरित सर्वे में बिहार के 1 हजार 415 लोगों ने हिस्सा लिया है. इस सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. करीब 47 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि बिहार में गठबंधन टूटने का फायदा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को होगा. आइए जानते हैं सर्वे में और क्या पता चला.
बिहार में गठबंधन टूटने का फायदा किसे? (स्रोत- सी वोटर)
- बीजेपी- 33%
- नीतीश- 20%
- तेजस्वी- 47%
नीतीश का तेजस्वी से हाथ मिलाने का फैसला सही? (स्रोत- सी वोटर)
- हां- 44%
- नहीं- 56%
बीजेपी से रिश्ता तोड़ने की वजह क्या मानते हैं? (स्रोत- सी वोटर)
- उपराष्ट्रपति नहीं बनाना- 28%
- RCP को प्रमोट करना- 28%
- चिराग को बैठक में बुलाना- 14%
- बिहार में मंत्रियों से मतभेद- 30%
ये भी पढ़ें-