नई दिल्ली: जेडीयू ने अपने राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी को शुक्रवार को संसदीय दल से सस्पेंड कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की वजह से अली अनवर के खिलाफ पार्टी ने यह कदम उठाया है.


पार्टी के प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि कांग्रेस से जेडीयू के रिश्ते खत्म करने के बावजूद विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अंसारी को संसदीय दल से निलंबित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 16 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को एक बैठक की. यह बैठक बीजेपी से मुकाबले के लिए वैकल्पिक रणनीति बनाने पर विचार करने के लिए हुई थी.


अंसारी ने की थी नीतीश की आलोचना


त्यागी ने सोनिया पर पार्टी के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप कर अतिक्रमण का प्रयास करने का आरोप भी लगाया. अंसारी ने जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में गठबंधन से अलग हो जाने और बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाने के लिए आलोचना की थी.


अपना रास्ता चुनने के लिए आजाद हैं शरद यादव: नीतीश कुमार


बिहार: ABP के ऑपरेशन का असर, शराब की होम डिलिवरी करने वाला गिरफ्तार