पटना: देश के गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया था, यह बयान अब जेडीयू के लिए गले की हड्डी बन गया है. इसी को लेकर जब बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से सवाल किए गए तो वो सवालों से बचते नज़र आए.


उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो जेडीयू को डिक्टेट कर रही है और न ही जेडीयू बीजेपी को. दोनों अलग अलग पार्टी है. काम करने का अपना अपना तरीका है. दोनों गठबन्धन में हैं.


सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर को लेकर जो कहना था राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है अब इसपर मुझे और कुछ नहीं कहना. मैं ऐसी किसी वार्ता में शामिल नहीं था जिसमें अमित शाह से इस पर चर्चा हुई हो.


योगी के मीडिया एडवाइजर ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना, कहा- आप राजनीति में बिजनेस करने आए थे


प्रशांत किशोर ने कही थी ये बात


प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को झूठा बताते हुए कहा कि मुझे जेडीयू में शामिल कराने को लेकर गिरा हुआ झूठ मत बोलें. आपने मुझे अपने जैसा बनाने की नाकाम कोशिश की. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''नीतीश कुमार, मुझे जेडीयू में क्यों और कैसे शामिल किया गया इसपर झूठ बोलना दिखाता है आप गिर गए हैं.. मुझे अपने जैसा बनाने की ये आपकी एक नाकाम कोशिश है. और अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यकीन करेगा कि आप में इतनी हिम्मत है कि आप उसकी बात नहीं सुनें जिसे अमित शाह ने आपकी पार्टी में शामिल करवाया.''


यूपी: शिक्षक के कागजों का क्लोन बनाकर नौकरी कर रहे फर्जी टीचर हुए गिरफ्तार, सामने आई ये बात


ये है मामला


दरअसल, फिलहाल प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. बीते दिनों में प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. बिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है. सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर के बयान पर बीजेपी के सीनियर नेताओं ने नाराजगी जताई. ट्विटर पर बीजेपी के सीनियर नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी और प्रशांत किशोर के बीच जुबानी जंग भी देखी जा सकती है.


नीतीश कुमार ने कही थी ये बात


जब नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया कि क्या वे पार्टी में रहेंगे या जाएंगे, इसपर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि जिसे जेडीयू में रहना है उसे पार्टी की विचारधारा को मानना पड़ेगा. प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर पार्टी में शामिल किया गया. पिछले साल ABP न्यूज के खास शो शिखर सम्मेलन में भी नीतीश कुमार ने यही बात कही थी कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही शामिल किया था.