JEE-Advanced 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड की नई तारीख नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की है. पहले यह परीक्षा 3 जुलाई को होने वाली थी मगर अब इसे रिशेड्यूल करके 28 अगस्त किया गया है. इस साल परीक्षा का आयोजन IIT बॉम्बे द्वारा करवाया जाएगा.
एडवांस्ड से पहले JEE मेन की परीक्षा दो सत्रों मे होगी. पहले सत्र की परीक्षा 20 से 29 जून के बीच, और दूसरे सत्र की परीक्षा जुलाई में 21 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न होनी है. ऐसे में JEE एडवांस की परीक्षा जो कि पहले 03 जुलाई को प्रस्तावित थी उसका पोस्टपोन होना स्वाभाविक था. JEE-एडवांस्ड-2022 का अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है.
प्रमुख तारीखें-
इस बुलेटिन के अनुसार JEE एडवांस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की परीक्षा 7 अगस्त से 11 अगस्त तक होगी. इसके साथ ही फीस 12 अगस्त तक जमा करनी होगी. वहीं एडमिट कार्ड 23 अगस्त सुबह 10 बजे जारी होगा जिसे 28 अगस्त तक डाऊनलोड किया जा सकेगा.
परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, दूसरी पाली सांय 2.30 से 5.30 बजे तक होगी. रिस्पॉन्स शीट 1 सितम्बर को और प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी होगी. वहीं कैंडिडेट्स द्वारा आपत्ति जताने की अवधि 3 और 4 सितम्बर तक होगी.
फाइनल आंसर 11 सितंबर को जारी
फाइनल आंसर 11 सितंबर को जारी होगी और परिणाम भी 11 सितम्बर को ही जारी होंगे. इसके अलावा JEE मेंस के नतीजे और आल इंडिया रैंक 7 अगस्त को घोषित किये जाएंगे. इस साल देश के 209 शहरों में JEE एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस साल भी विदेशों में किसी भी केंद्र को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. दरअसल कोरोना काल की ही तरह इस बार भी छात्रों को बोर्ड पात्रता में रियायत मिलेगी. यानी कि कोरोना काल के पहले 2019 तक 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाए हुए छात्रों को ही IIT में प्रवेश का पात्र माना जाता था. मगर पिछले दो सालों की ही तरह इस बार भी इसमें रियायत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
महंगाई से आम लोगों की टूटी कमर, पिछले 1 महीने में चीजों की कीमतों में इस तरह से हुए बदलाव