नई दिल्ली: जेईई मेन 2018 की ऑफलाइन परीक्षा सीबीएसई के जरिए आठ अप्रैल को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन सीबीएसई 15 और 16 अप्रैल को करेगा. जेईई मेन 2018 के लिए रजिश्ट्रेशन 01 दिसम्बर 2017 से किए जा रहे थे. कैंडिडेट 01 जनवरी तक जेईई मेन 2018 आवेदन फार्म फिस के साथ जमा कर सकते थे. आईआईटी जेईई मेन 2018 के रिजल्ट घोषित होने का बाद जेईई एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) 2018  देश के 258 शहरों में आयोजित की जाएगी.


कैसा होगा पैटर्न


जेईई मेन एग्जाम में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर  इंजीनियरिंग (BE / B.Tech) में प्रवेश के लिए होता है औह दूसरा आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए कंडक्ट किया जाता है. जेईई मेन 2018 पेपर 1 के टॉप 2,24,000 स्टूडेंट्स को आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2018 के लिए क्वालिफाईड माना जाता है.


ये हैं जेईई मेन 2018 के सभी अहम तारीख




जेईई मेन 2018 और जेईई एडवांस 2018 की अहम जानकारी


जेईई मेन 2018 पेपर 1


यह इंजीनियरिंग (BE / B.Tech) में प्रवेश के लिए है.


ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑफलाइन मोड में भी है.


ऑफलाइन परीक्षा 08 अप्रैल और ऑफलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल की आयोजित होगी.


जेईई मेन 2018 पेपर 2


आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बी.आर्क / B.Plan) में दाखिले के लिए है.


ये एग्जाम ऑफ़लाइन मोड में है.


एग्जाम 08 अप्रैल 2018 को होगी.


जेईई एडवांस 2018


जेईई एडवांस 2018 के पेपर में कैंडिडेट बनने के लिए आपको जेईई मेन के पहले पेपर में टॉप 2,24,000 को बीच अपना स्थान बनाना होगा.


ये एग्जाम दो भागों में होता है.  पेपर, 1 और 2, हर 3 घंटे की अवधि होती है. यह भी दोनों अनिवार्य होते हैं.