Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस का भारत दौरा, महात्मा गांधी को राजघाट पहुंच किया नमन
भारत दौरे पर आए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अभी भारत दौरे पर हैं. वह मंगलवार को यहां आए हैं. जेफ बेजोस मंगलवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया. महात्मा गांधी के एक वाक्य- ''ऐसे जिओ जैसे कल तुम्हारा आखिरी दिन हो और ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहोगे.''
भारत आने के बाद जेफ बेजोस ने कहा, ''अभी-अभी भारत पहुंचा हूं. एक ऐसे व्यक्ति को जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया (महात्मा गांधी) को नमन कर एक शानदार दोपहर बिताई. 'ऐसे जिओ जैसे कल तुम्हारा आखिरी दिन हो और ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहोगे'- महात्मा गांधी.''
बता दें कि जेफ बेजोस ऐसे समय में भारत आए हैं जब देश की एंटी-ट्रस्ट बॉडी- कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया उस मामले को देख रही है जिसमें अमेजन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट पर अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगा है. इस कमीशन ने कहा है कि बिग- ईकॉमर्स कंपनियां भारी- भरकम डिस्काउंट ऑफर न दें और साथ ही अपना डिस्काउंट पॉलिसी स्पष्ट करे.'' वहीं, व्याापारियों के संघ ने कहा है कि वो लोग जेफ बेजोस के दौरे के दौरान प्रदर्शन करेंगे.
जेफ बेजोस मुंबई में आज एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज जुटेंगे. यहां एआर रहमान परफॉर्म भी करेंगे.
यह भी पढ़ें-
रायसीना डायलॉग: नई सदी का स्वरूप गढ़ता वैश्विक नज़रिया
ईरान से तनाव के बीच फरवरी में भारत दौरे पर आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप