सुंजवां हमला: फारुख अब्दुल्ला ने कहा- पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना होगा
एक ओर फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान को नसीहत दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक सदन में पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने आज विधानसभा के भीतर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
नई दिल्ली: कायर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने आद जम्मूकश्मीर के सुंजवां में सेना के एक कैंप पर हमला किया. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि चार लोग घायल हैं. वहीं आतंकी अभी भी सेना के कैंप के अंदर हैं.
इस हमले को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे माहौल में पाकिस्तान से बात नहीं हो सकती. पाकिस्तान को आतंकवाद बंद करना होगा.
क्या बोले फारुख अब्दुल्ला? फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ''जो हुआ है वो दर्दनाक है, कोई दिन नहीं होता है जब आतंकवादी हमला नहीं कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये सब आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं. अगर पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है तो उन्हें आतंकवाद बंद करना पड़ेगा.''
उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान अगर आतंवाद बंद नहीं करेगा तो इसके नतीजे बहुत बुरे होंगे. अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो भारत युद्ध से रुक जाएगा. युद्द से दोनों मुल्कों में बर्बादी आएगी. अगर पाकिस्तान को युद्ध नहीं करना तो उन्हें ये आतंकवाद बंद करना ही पड़ेगा.''
फारुख के विधायक ने कहा- 'पाकिस्तान जिंदाबाद' एक ओर फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान को नसीहत दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक सदन में पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने आज विधानसभा के भीतर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. अपने किए पर पश्चाताप करने के बजाए अकबर लोन ने कहा कि ये मेरी निजी राय है, इससे किसी को क्या दिक्कत?
यहां देखें वीडियो