जेट एयरवेज का बड़ा हादसा टला, जमीन से टकराया विमान का पिछला भाग
![जेट एयरवेज का बड़ा हादसा टला, जमीन से टकराया विमान का पिछला भाग Jet Airways Amsterdam Toronto Flight Faces Problem Passengers Are Safe जेट एयरवेज का बड़ा हादसा टला, जमीन से टकराया विमान का पिछला भाग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/05225259/jet-airways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : एम्स्टरडम से 352 लोगों को लेकर टोरंटो जा रहे जेट एयरवेज के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया. जिसके कारण पायलट को वापस लौटना पड़ा. विमानन कंपनी का कहना है कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
यह विमान बोईंग 777-300ईआर था. सूत्रों का कहना है कि एम्स्टरडम से टोरंटो के लिए उड़ान भरने के दौरान ही विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया, बाद में उसमें दबाव संबंधी परेशानी पैदा हो गयी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लैंडिंग के समय फिसला जेट एयरवेज का विमान, हादसा टला
उन्होंने कहा, इस कारण पायलट को विमान वापस एम्स्टरडम लाना पड़ा. जेट एयरवेज के प्रवक्ता का कहना है कि विमान संख्या 9डब्ल्यू 234 उड़ान भरने के दौरान विमान के पिछले हिस्से के जमीन पर लगने की संदिग्ध घटना के कारण वापस एम्स्टरडम लौट आया.
कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगी है. गौरतलब है कि इससे पहले जेट एयरवेज के एक विमान का लैंडिंग के समय टायर फट गया था. यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)