नई दिल्लीः आर्थिक संकट में फंसी जेट एयरवेज का संचालन 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद है. लगातार इसके मैनेजमेंट के अधिकारियों के इस्तीफा देने की खबरें सामने आ रही हैं. आज जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने भी कंपनी के मैनेजमेंट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों को इस्तीफा देने की वजह बताया है.


आज जेट एयरवेज ने स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी है. जानकारी में बताया गया है कि सीईओ विनय दुबे ने भी कंपनी के प्रबंधन से इस्तीफा दे दिया है और इससे पहले कल ही जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दिया था. सभी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा सौंप दिया है. इनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई हैं.





इस तरह एक एक करके जेट एयरवेज के मैनेजमेंट के बड़े ग्रुप अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और ये कंपनी की खस्ता हालत को बयां करने के लिए काफी है. जबसे एयरलाइन अस्थाई रूप से बंद हुई है तबसे जेट के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कुछ दिन पहले जेट एयरवेज के एक कर्मचारी जो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे उन्होंने मुंबई में आत्महत्या कर ली थी.


राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा- बारिश में क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?


माफी की शर्त पर SC ने प्रियंका शर्मा की रिहाई के दिए आदेश, ममता का मीम पोस्ट करने पर हुई थी गिरफ्तार


मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी के लिए 'नीच आदमी' वाले बयान को सही ठहराया, BJP बोली- नाश तय है


गृह मंत्री राजनाथ सिंह का दावा- बीजेपी को 2014 की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी