जेट एयरवेज को बचाने के लिए एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कंपनी के हजारों कर्मचारी
दिल्ली के जंतर मंतर पर आज एक बार फिर अस्थायी तौर पर बंद हुए जेट एयरवेज के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. जेट एयरवेज के बंद होने से 22 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं.
![जेट एयरवेज को बचाने के लिए एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कंपनी के हजारों कर्मचारी Jet Airways Crisis- Employees to hold protest at Jantar Mantar जेट एयरवेज को बचाने के लिए एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कंपनी के हजारों कर्मचारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/19095701/jet-airways.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर आज एक बार फिर अस्थायी तौर पर बंद हुए जेट एयरवेज के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. जेट एयरवेज के बंद होने से करीब 22 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं. प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि जेट एयरवेज के हजारों कर्मचारियों को छह महीने तक का वेतन नहीं मिला है. जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने गुरुवार को भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि वह प्रदर्शन नहीं प्रार्थना कर रहे हैं कि जेट एयरवेज एक बार फिर उड़ान भरने लगे और इसमें काम करने वाले हजारों लोगों को मेहनताना मिले.
कर्मचारियों की मदद के लिए सोसाइटी फॉर वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि जेट एयरवेज के बंद होने से पीएम मोदी का वो सपना पूरा नहीं होगा जिसमें वो हवाई चप्पल वाले यात्रियों को हवाई सफर कराना चाहते हैं.
जेट एयरवेज लगभग 8,500 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी है. कंपनी ने बुधवार रात 12 बजे से अपनी सारी सेवाएं अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी हैं. इसके पीछे जेट ने कहा है कि उसे फ्यूल और अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए पैसे की कमी हो रही थी जिसके बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: दूसरे दौर में 67% मतदान, पुद्दुचेरी में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान प्रधानमंत्री हो तो अखिलेश यादव या मायावती जैसा हो- शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'वोटर टर्नआउट' एप, ये होगा खास देखें वीडियो-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)