मुंबई: नरेश गोयल की विमान कंपनी जेट एयरवेज अपने मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिसर्स, पायलटों और इंजीनियरों को सितंबर का वेतन देने की कोई निश्चित तारीख बताने में नाकाम रही है. यह एयरलाइन नकदी के संकट से जूझ रही है.


दो हिस्सों में देनी थी सैलरी
अगस्त के वेतन का भुगतान ना करने के बाद एयरलाइन ने छह सितंबर को सूचना दी थी कि कर्मचारियों का वेतन नवंबर तक दो हिस्सों में दिया जाएगा. यानी कि अगस्त का वेतन 11 सितंबर और 26 सितंबर को देना था जबकि सितंबर का वेतन 11 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को देना है.


बहरहाल, उसने 11 सितंबर को अगस्त के वेतन के 50 फीसदी हिस्से का भुगतान कर दिया जबकि बाकी 50 फीसदी वेतन दो किश्तों में 26 सितंबर और नौ अक्टूबर को देना था. सूत्र ने बताया कि अब एयरलाइन को सितंबर के वेतन की पहली किश्त निर्धारित तारीख के तीन दिन बाद देनी है.





कंपनी ने कर्मचारियों से मांगी माफी
जेट एयरवेज ने एक बयान जारी कर कर्मचारियों से कहा है कि हम आपके वेतन के देरी से भुगतान के लिए क्षमा चाहते हैं और इस मामले में आपके धैर्य की सराहना करते हैं. हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमने पायलट के प्रतिनिधियों से मुलाकात की हैं और एक समाधान की ओर काम कर रहे हैं जिसे आने वाले सप्ताह में सूचित किया जाएगा.