अहमदाबाद: 'जेट एयरवेज' के मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान को आज मार्ग बदल कर 'सुरक्षा संबंधी कारणों' के चलते अहमदाबाद हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

विमान संख्या 9डब्लयू339 ने मुंबई से देर रात दो बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी. उसे आपात स्थिति में आज तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतार दिया गया.

विमान के एक यात्री ने बताया कि 'सुरक्षा संबधी कारणों' के चलते मार्ग बदला गया. सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनकी जांच की गई.

अहमदाबाद हवाईअड्डे पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि धमकी भरा एक फोन आने के बाद विमान का मार्ग बदला गया.

विमान में सवार यात्रियों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. 'जेट एयरवेज' के प्रवक्ता ने मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.