जेट एयरवेज: 1000 से अधिक पायलटों ने दी विमान नहीं उड़ाने की धमकी, ये है वजह
विमानन कंपनी जेट एयरवेज के एक हजार से अधिक पायलटों ने वेतन नहीं मिलने के कारण एक अप्रैल से उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया है.
मुंबई: नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कंपनी के एक हजार से अधिक पायलटों ने वेतन नहीं मिलने के कारण एक अप्रैल से उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया है. पायलटों का कहना है कि कंपनी की माली हालत सुधारने के लिए अभी तक कुछ ठोस नहीं किया गया है. इस कारण से उन्होंने उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया है.
जेट एयरवेज के करीब 1,100 पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने वेतन का भुगतान नहीं होने और 31 मार्च तक पुनरुद्धार योजना स्पष्ट नहीं होने पर एक अप्रैल से उड़ान नहीं भरने की चेतावनी पिछले सप्ताह दी थी. इसके कुछ ही दिन बाद कंपनी का नियंत्रण भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के एक समूह के पास चला गया.
नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने शुक्रवार को बैंकों से कंपनी को पैसा नहीं मिल पाने के बाद चेतावनी पर अमल करने की घोषणा की. गिल्ड के अध्यक्ष करण चोपड़ा ने बताया, ‘‘भारतीय स्टेट बैंक से मिलने वाले अंतरिम वित्त पोषण का एक भाग 29 मार्च तक आवंटित होने वाला था, लेकिन यह अभी तक नहीं हो सका है. प्रबंधन की ओर से भी वेतन भुगतान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. पायलटों ने मुंबई और दिल्ली में सामूहिक तौर पर उड़ान नहीं भरने का निर्णय लिया जो कि एक अप्रैल से प्रभावी है.’’
दरअसल, जेट एयरवेज के पायलटों समेत इंजीनियरों और प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को करीब चार महीने से वेतन नहीं मिला है. वहीं, जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि परिचालन को सामान्य बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- टीवी कलाकार ने कोर्ट में रखी अनोखी मांग, कांग्रेस की सरकार बनने तक पत्नी को गुजारा भत्ता देने से मिले छूट गांधीनगर सीट से अमित शाह ने नामांकन दाखिल किया, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे भी रहे मौजूद ट्रंप से बोले रिपब्लिकन सांसद, लोकसभा चुनाव तक भारत को न करें तरजीही व्यापार की श्रेणी से बाहर देखें वीडियो-