नई दिल्ली: आपातकाल में कर्ज नहीं मिलने के बाद जेट एयरवेज बुधवार मध्यरात्रि से अस्थायी तौर पर उड़ानें बंद करेगी. जेट एयरवेज ने शेयर बाजार को बताया कि बैकों के आपात ऋण सहायता देने से इनकार के बाद उसे सभी उड़ानें बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आज रात आखिरी उड़ान का परिचालन करेगी.


जेट एयरवेज को बैंकों से मांगी गई 400 करोड़ की मदद नहीं मिली जिसके बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया. आज रात 10:20 बजे जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट है उसके बाद सभी सेवाएं रात 12 बजे से स्थगित हो जाएंगी.


बता दें कि आज रात 10 बजकर 20 मिनट पर मुम्बई से अमृतसर की जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान होगी. हालांकि जैसे हालात बने हुए हैं, इस फ्लाइट के उड़ान पर भी असमंजस है.


राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर घिरे अशोक गहलोत का यू-टर्न, बीजेपी ने कहा- माफी मांगें


यहां देखें वीडियो