नई दिल्ली: प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज ने कहा है कि वो अपने यहां काम करने वाली एयरहोस्टेस के खिलाफ आगे और कार्रवाई करेगी. विदेशी मुद्रा की कथित तौर पर भारत से बाहर तस्करी करने की कोशिश के मामले में जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया था. उसने करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक की कथित तस्करी की है.


एयरलाइन कंपनी ने कहा कि उसके यहां एक कड़ी आचार संहिता है. वह किसी भी तरह के घरेलू या उसके परिचालन वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन करने पर कड़ा रुख अपनाती है. इसे वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करती है.


बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि डीआरआई की जांच के आधार पर वह महिला कर्मचारी के खिलाफ आगे कार्रवाई करेगी. शेयर बाजार ने इस संबंध में आई खबरों पर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था जिसके जवाब में कंपनी ने यह बात कही है.


गौरतलब है कि डीआरआई ने कंपनी की विमान परिचारिका देवेशी कुलश्रेष्ठ को 4,80,200 डॉलर (करीब 3.25 करोड़ रुपये) की कथित तस्करी करने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया था. वह कल हांगकांग के लिए उड़ान भरने वाले विमान से इस राशि को ले जाने की कोशिश कर रही थी. बाद में इस संबंध में एक टूर ऑपरेटर अमित मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया गया.