(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पार्टी से निष्कासन का मामला खत्म करने के लिए कोर्ट पहुंचे बीजेपी और जेठमलानी
जेठमलानी ने 2013 में उन्हें बीजेपी से निष्कासित किये जाने पर पार्टी के विरुद्ध मुकदमा दायर किया था. उन्होंने नुकसान की भरपाई के तौर पर 50 लाख रुपये भी मांगे थे.
नई दिल्ली: मशहूर वकील राम जेठमलानी और बीजेपी, पार्टी से उनके निष्कासन से संबंधित लंबित एक मुकदमे को खत्म करने के लिए संयुक्त आवेदन के साथ गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में पहुंचे. जेठमलानी ने 2013 में उन्हें बीजेपी से निष्कासित किये जाने पर पार्टी के विरुद्ध मुकदमा दायर किया था. उन्होंने नुकसान की भरपाई के तौर पर 50 लाख रुपये भी मांगे थे.
Senior Advocate Ram Jethmalani and BJP jointly move an application to end suit pending in Delhi's Patiala House Court. Jethmalani had filed a suit against BJP for expelling him from the party. pic.twitter.com/SsRmqDM6WI
— ANI (@ANI) December 6, 2018
बीजेपी और 95 साल के जेठमलानी ने संयुक्त अर्जी में कहा है कि दोनों पक्षों के बीच सौहार्द्रपूर्ण सुलह के संदर्भ में आदेश पारित करे क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी से उनके निष्कासन पर अफसोस प्रकट किया है. इस आवेदन पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुमित दास के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.
संयुक्त अर्जी में कहा गया कि प्रतिवादी नंबर एक पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने महासचिव प्रतिवादी नंबर एक पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव संग वादी से मुलाकात की.
राजस्थान: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, इन VIP सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें
अर्जी में कहा गया है, ''उस भेंट के दौरान अध्यक्ष और महासचिव ने प्रतिवादी नंबर एक के संसदीय बोर्ड द्वारा 28 मई, 2013 को एक आदेश जारी कर वादी के किये गये निष्कासन पर अफसोस प्रकट किया.''
यह भी देखें