(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर में गैस लीक होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत, कई अस्पताल में भर्ती
Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर में कल रात 10 बजे फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है. इस हादसे के बाद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर शहर में कल रात 10 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में अमोनियां गैस के सिलिंडर से निकल रही पाइप लीक होने पर रिसाव हो गया. रिसाव होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी. गैस लीक के बाद कईं लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, उल्टियां शुरू हो गई. सूचना मिलने के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
कत्था प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने के बाद आधी रात को पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन का पूरा अमला फौरन हरकत में आया और सड़कों पर उतर गया. पुलिसकर्मी उस वक्त तक खुली कुछ दुकानों को भी बंद करवाने में जुट गए. लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा था. लोगों के बीच मुनादी करवाई गई.
A gas leak was reported at a factory in Jhajjar district of Haryana on Thursday* evening
— ANI (@ANI) April 28, 2022
"Incident of ammonia gas leakage reported. 3 ambulances and 3 to 4 fire brigades are available here. Advised people to wear masks," said Jag Niwas, Addl. Deputy Commissioner, Jhajjar. pic.twitter.com/0YlrOhKcFd
पड़ोस के कुछ इलाकों को पूरी तरह खाली करा लिया गया
कत्था फैक्ट्री के स्टाफ को भी बाहर निकाला गया और उसके आस पड़ोस के कुछ इलाकों को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. फैक्ट्री वाले क्षेत्र से दूर जाने को समझाया गया ताकि जानमाल का कोई नुकसान ना हो सके.
सड़कों पर की गई पानी की बौछार
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सड़कों पर पानी की बौछार की गई ताकि हवा में फैल चुकी गैस को दबाया जा सके. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के टैंक से निकल रही पाइप से अमोनिया गैस का रिसाब हुआ था. जिसके बाद आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और फिर जैसे ही ये खबर फैली अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दमकल के दो कर्मचारियों की हालत खराब
इस बीच जानकारी सामने आई है कि राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे दमकल के दो कर्मचारियों की भी हालत खराब हो गई. इसके बाद दो एंबुलेंस मौके पर भेजी. इसके अलावा दो दमकल केंद्र की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें:
Anti-Encroachment Drive: आगरा के दो रेलवे स्टेशन पर बने मंदिर-मस्जिद को नोटिस, जानिए क्या है मामला