झारखंड: चार आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 10 हिरासत में
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को नगर-सिसकारी गांव में सुना ओरांव (65), चम्पा ओरांव (79), फगनी ओरेनी (60) और पीरो ओरेनी (74) को 10 लोगों ने पीट-पीट कर कथित तौर पर मार डाला. उन्होंने कहा कि पीड़ितों का कोई जमीन संबंधी विवाद नहीं था.
![झारखंड: चार आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 10 हिरासत में Jharkhand 10 detained for lynching four elderly tribals in Gumla झारखंड: चार आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या के मामले में 10 हिरासत में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/22160714/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुमला: झारखंड के गुमला जिले में जादू टोने के शक में दो महिलाओं समेत चार आदिवासी बुजुर्गों की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि शनिवार की रात को नगर-सिसकारी गांव में सुना ओरांव (65), चम्पा ओरांव (79), फगनी ओरेनी (60) और पीरो ओरेनी (74) को 10 लोगों ने पीट-पीट कर कथित तौर पर मार डाला.
पुलिस ने बताया कि गांव में घटना के बारे में कोई भी बात करने को राज़ी नहीं है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया, ''रविवार से अब तक पूछताछ के लिए 10 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है.''
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ''स्थानीय लोग अक्सर मृतकों के यहां जाया करते थे जिनपर जादू-टोना करने का शक था. माना जाता था कि वे बीमारियां का इलाज कर सकते थे.'' उन्होंने कहा कि पीड़ितों का कोई जमीन संबंधी विवाद नहीं था.
आचार्य देवव्रत ने ली गुजरात के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)