हजारीबाग (झारखंड): हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सोमवार को पटना जा रही एक बस के लोहा लदे एक खड़े हुए ट्रेलर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि यह घटना चौपारण थाना क्षेत्र अन्तर्गत दनुआ-भनुआ इलाके के नजदीक उस समय हुई जब बस ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी.
रविशंकर शुक्ला ने कहा, ''आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में चालक भी शामिल है.'' शुक्ला ने बताया कि सात पुरुषों और एक बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और तीन अन्य ने चौपारण अस्पताल में दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि बस रांची से पटना जिला जा रही थी.
शेष 22 घायलों को चौपारण अस्पताल से हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अधिकारी ने बताया कि इनमें से तीन घायलों को बेहतर उपचार के लिए रांची स्थित राजेन्द्र इंस्टिट्सूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रेफर किया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
पाकिस्तान: इमरान खान का लोगों को अल्टीमेटम, 30 जून तक करें अपनी अघोषित संपत्तियों का खुलासा
यह भी देखें