झारखंड: राजधानी रांची में नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये. इनमें से एक की रांची के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे जवान ने मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आज तड़के करीब चार बजे नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड जैगुआर के दो जवान शहीद हो गये. सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र की घेरेबंदी कर नक्सलियों की तलाश कर रहे थे. घटना के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
दशम झरने के पास हुई नक्सलियों से मुठभेड़
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने बताया कि आज तड़के रांची से लगभग साठ किलोमीटर दूर बुंडू में दशम झरने के निकट डोकापीढ़ी गांव में बड़ी संख्या में नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. वहां विशेष कार्यबल के सदस्यों को भेजा गया लेकिन इससे पहले ही नक्सलियों ने झारखंड जैगुआर के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
नक्सलियों की तलाश जारी
गुप्ता ने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये. इनमें से एक की रांची के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे जवान ने मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और नक्सलियों की खोज की जा रही है. अब तक मुठभेड़ में किसी नक्सली के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह पूरा इलाका नक्सलियों से ग्रस्त रहा है लेकिन हाल के दिनों में यहां नक्सल घटनाएं नहीं के बराबर हुई थीं. गुप्ता ने बताया कि शहीद जवानों की पहचान खंजन प्रसाद महतो और अखिलेश राम के रूप में की गयी है.
यह भी पढ़ें-
चुनावी माहौल में कांग्रेस के लिए मुसीबत, महाराष्ट्र से हरियाणा और दिल्ली से लखनऊ तक बागी हुए नेतामहाराष्ट्र: संजय निरूपम की कांग्रेस को चेतावानी, कहा- अगर नहीं सुधरे तो पार्टी तबाह हो जाएगी
रणवीर सिंह ने खरीदी 3.5 करोड़ की रेड Lamborghini, ज़ोया अख्तर के साथ JOKER देखने पहुंचे
लेट होने पर यात्रियों को हर्जाना देने वाली ट्रेन की शुरुआत, लखनऊ से दिल्ली के बीच दौड़ेगी