रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हुई जिसे मिलाकर राज्य में अब तक इस वायरस से 891 लोगों की मौत हो चुकी है.


राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 102887 हो गयी


वहीं, मंगलवार को संक्रमण के 397 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 102887 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. झारखंड के 102887 संक्रमितों में से 96975 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 5021 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.मंगलवार को कोरोना वायरस से राज्य में पांच लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें से दो-दो राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम के तथा एक पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था.


देश में कोरोना मामले बढ़कर 8,312,947 हो गये है


वहीं देश में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ अभी भी बना रखी है. कोरोना वायरस के मामले रोजाना तेजी से आ रहे है. मामले बढ़कर 8,312,947 हो गये है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,23,650 हो गया है. राहत की बात ये कि देश में रिकवरी रेट काफी अच्छा चल रहा है. यानी कि, कोरोना से ठीक होने वालोंं की संख्या बेहद अच्छी है. अब तक कोरोना से 7,654,757 लोग ठीक हो चुके है.



 यह भी पढ़ें.