झारखंड: गोकशी के शक में दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या, अन्य दो बुरी तरह घायल
झारखंड में मॉब लिंचिंग की एक और वारदात सामने आई है. यहां गोकशी के शक में एक दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं.
खूंटी: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में रविवार की रात भीड़ ने शारीरिक रूप से अक्षम एक व्यक्ति की गोकशी के संदेह में कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि दो अन्य लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने रविवार को कल्मतुष बारला, फागू कच्छप और फिलिप होरो को जलतांगा गांव में नदी के निकट कथित तौर पर मृत गाय के साथ देखा और उनकी पिटाई कर दी.
रांची के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि रविवार को हुई घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भेजे गए और वह स्वयं और खूंटी के डीसी सूरज कुमार लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना सुवारी जलटंडा गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि कथित गोकशी के संदेह में पास के ही गांव महतो टोली के लोग मौके पर पहुंचे और 3 लोगों को पीटा जिनमें दिव्यांग बारला भी शामिल था.
होमकर ने बताया कि कर्रा थाना से लगभग 9 किलोमीटर दूर हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इसके बाद रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा. रिम्स ले जाते समय गंभीर रूप से घायल कल्मतुष बारला की मौत हो गई. शेष दोनों घायलों का रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा है.
इस मामले में दोनों घायलों के बयान और संदेह के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रविवार देर शाम कई घंटों तक कर्रा थाना का घेराव किया. उन्होंने तोरपा के उप संभागीय पुलिस अधिकारी ऋषभ झा के इस आश्वासन के बाद घेराव खत्म किया कि यदि पूछताछ में कथित तौर पर आरोपी निर्दोष पाए जाते हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा.
डीआईजी अमोल वेनुकट होमकर ने कहा कि घटनास्थल की जांच में पुलिस को वहां से मृत गाय नहीं मिली. रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का रहने वाला बारला शनिवार को अपनी बहन के घर सुवारी जलटंडा आया था. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को जब वह सुवारी नाला में नहाने गया था उसी दौरान भीड़ ने उसकी और 2 अन्य लोगों की कथित तौर पर पिटाई कर दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Howdy Modi: पीएम मोदी ने कहा- 'अबकी बार, ट्रंप सरकार', अगले साल है अमेरिका में चुनाव Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं #HowdyModi: ट्रंप के सामने इमरान पर मोदी का निशाना, कहा- ‘जिनसे देश नहीं संभलता, उन्हें 370 से दिक्कत’