झारखंड में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. इसकी वजह से राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की सख्त पाबंदियों का ऐलान किया गया है. इस बीच वैक्सीनेशन को तेज रफ्तार देने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 मई से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है.
झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोराना
झारखंड में एक दिन पहले रविवार को 141 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 3756 हो गया. रांची में स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 6112 नए मरीजों की पुष्टि के बाद कुल मामले 2,82,174 पहुंच गए.
उसमें बताया गया है कि राज्य में 61,195 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,17,223 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. रांची जिले में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, जहां 42 लोगों ने दम तोड़ा.
भारत बायोटेक ने 14 राज्यों को ‘कोवैक्सीन’ की सीधी आपूर्ति शुरू की
भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला के मुताबिक कंपनी ने दिल्ली और महाराष्ट्र सहित 14 राज्यों को कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की सीधी आपूर्ति एक मई से शुरू कर दी है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए आवंटन के अनुसार कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की है.
इला ने ट्वीट किया, ‘‘भारत बायोटेक एक मई 2021 से भारत सरकार द्वारा किए गए आवंटन के आधार पर इन राज्य सरकारों को कोवैक्सीन की सीधी आपूर्ति की पुष्टि करता है. अन्य राज्यों से भी अनुरोध मिले हैं और हम स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर वितरण करेंगे.’’
कंपनी इस समय आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कोरोना से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का निधन