(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड चुनाव: अमित शाह का वादा- आदिवासियों, दलितों का आरक्षण कम किए बिना OBC कोटा बढ़ाएंगे
Jharkhand assembly election 2019: पश्चिमी सिंहभूम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड ने कई सरकारें देखीं, मगर कोई भी विकास को गति नहीं दे पाया, क्योंकि कोई भी सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं थी.
रांची: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड में वादा किया है कि आदिवासियों, दलितों का आरक्षण कम किए बिना ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने के लिए एक कमेटी बनाएंगे. पश्चिमी सिंहभूम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनआरसी का भी जिक्र किया.
अमित शाह ने कहा, ''इस देश और झारखंड से घुसपैठिये बाहर जाने चाहिए या नहीं ? लेकिन राहुल बाबा कहते हैं कि इन्हें मत निकालों, ये कहां जायेंगे, क्या खाएंगे ? लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2024 से पहले ही हम पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकाल बाहर करेंगे.'' ध्यान रहे कि राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के सिलसिले में झारखंड में हैं.
उन्होंने कहा, ''झारखंड में बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र में हमने तय किया है कि जैसे ही बीजेपी सरकार बनती है, वैसे ही आदिवासियों, दलितों का आरक्षण कम किए बिना ओबीसी समाज के आरक्षण को बढ़ाने के लिए हम एक कमेटी बनाएंगे.''
शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड में हैं. उनकी पार्टी ने 55 वर्ष में क्या विकास कार्य किए, वह उनका ब्यौरा दें, हमारे पास अपने पांच साल का लेखाजोखा है.’’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि आदिवासियों का फायदा उठाने वाली, करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार करने वाली और चुनाव के टिकट बेचने-खरीदने वाली पार्टियां झारखंड के विकास के लिए कभी काम नहीं कर सकतीं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आपका वोट तय करेगा कि झारखंड विकास के पथ पर चलेगा या नक्सलवाद के.’’ झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.
अमित शाह ने कहा, ''झारखंड ने कई सरकारें देखीं, मगर कोई भी विकास को गति नहीं दे पाया, क्योंकि कोई भी सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं थी. 2014 में देश ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और झारखंड ने रघुवरदास को पूर्ण बहुमत दिया और आज देखिये झारखंड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है.''