झारखंड चुनाव पांचवा चरण: नक्सल प्रभावित पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक होगा मतदान
झारखंड में 20 दिसंबर को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाने हैं. शभी 81 सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को होगी.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 16 सीटों में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा. वहीं शेष 11 सीटों पर मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया, ''राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''मतदान के लिए निर्धारित समय तक मतदान केंद्र में जो मतदाता मौजूद रहेंगे, उन्हें मतदान करने की इजाजत दी जाएगी. पांचवे चरण में 16 सीटों पर होनेवाले मतदान में रिजर्व समेत कुल 8,987 बैलेट यूनिट, 6,738 कंट्रोल यूनिट और 7,006 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.''
चौरसिया ने कहा, ''जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसी सीटों की संख्या पांच (राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा) है.''