रांची: झारखंड में बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ सकती हैं. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नए सिरे से कवायद में जुटी है. विपक्षी दलों के इस गठबंधन में बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा को शामिल करने की भी कोशिशें हो रही हैं. झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए सभी सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद उन्हें मनाने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.


झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच चरण में होंगे. मतदान का पहला दौर 30 नवंबर को और अंतिम (पांचवां) चरण 20 दिसंबर को होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि जेएमएम का पूरा प्रयास है कि अन्य विपक्षी दलों कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और वामपंथी दलों के साथ बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा भी बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन में शामिल हो. हालांकि, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के अनेक प्रयास के बावजूद मरांडी से संपर्क नहीं हो सका है.


गठबंधन के लिए त्याग की जरूरत- सुप्रियो भट्टाचार्य


उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन सहयोगी कांग्रेस को बाबूलाल मरांडी से संपर्क करने को कहा गया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बहुत परिपक्व और वरिष्ठ नेता हैं और गठबंधन बनाने के लिए उन्हें कुछ त्याग करने के लिए तैयार होना चाहिए. सुप्रियो ने कहा कि उनकी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक छह नवंबर को है जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची तय की जायेगी और वह आठ नवंबर को जारी कर दी जायेगी.


इस बीच, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दोहराया कि राज्य में महागठबंधन के लिए बातचीत अंतिम दौर में है और सात- आठ नवंबर तक इसका स्वरूप तय कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि इस महागठबंधन में जेएमएम, आरजेडी और वामपंथी दलों के अलावा बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा भी शामिल हो.


सीटों का समीकरण 


समझा जाता है कि महागठबंधन में शामिल दलों में लड़ने वाली सीटों की हिस्सेदारी तय हो गयी है. यहां महागठबंधन में जेवीएम के शामिल होने की स्थिति में जहां जेएमएम 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं कांग्रेस 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.


शेष 20 से 25 सीटों में पांच से सात सीटों पर लालू प्रसाद यादव की आरजेडी, अन्य पर जेवीएम और वामपंथी दल चुनाव लड़ेंगे. महागठबंधन को ही अंतिम रूप देने के लिए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो दिनों पूर्व न्यायिक हिरासत में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिले थे.


यह भी पढ़ें-

J&K में लागू होंगे 73वें और 74वें संविधान संशोधन के प्रावधान, पंचायती राज संस्थानों को मिलेगा बल- गृह राज्यमंत्री


RCEP समझौते पर दस्तखत से इंकार कर मोदी सरकार ने साधे कई निशाने, जानें- क्या हैं इसके अर्थ