रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक इसके उल्लंघन के 88 मामले दर्ज हो चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है.


इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और 28 नवम्बर तक 74 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन की सबसे ज्यादा 12-12 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम और पलामू जिले में दर्ज की गई है.





इसके अलावा धनबाद में 5, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 7, रांची में 2, बोकारो में 5, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 1, सिमडेगा में 1 और लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 1, साहेबगंज में 2, गोड्डा में 2, रामगढ़ में 7 और चतरा में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर आचार संहिता उल्लघंन की 1435 शिकायतें मिल चुकी हैं. इसमें बोकारो में 56, चतरा में 45, देवघर में 25, धनबाद में 138, दुमका में 74, पूर्वी सिंहभूम में 90, गढ़वा में 88, गिरिडीह में 39 शिकायतें मिली हैं.


वहीं, गोड्डा में 29, गुमला में 41, हजारीबाग में 41, जामताड़ा में 12, खूंटी में 48, कोडरमा में 109, लातेहार में 25, लोहरदगा में 21, पाकुड़ में 43, पलामू में 47, रामगढ़ में 18, रांची में 384, साहेबगंज में 9, सरायकेला-खरसावां में 15, सिमडेगा में 14 और पश्चिमी सिंहभूम में 24 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 88 शिकायतें सही पाई गई हैं.


आर्थिक मोर्च से बुरी खबर, GDP घटकर 4.5 हुई । देखिए बड़ी खबरें