नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. पहले चरण में राज्य की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस बीच खबर है कि राज्य में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है. एलजेपी ने छह सीटें मांगी है. उसकी मांग अबतक पूरी नहीं हुई है, ऐसे में पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्टी लिखी है.


बता दें कि जेडीयी राज्य में बीजेपी से अलग हो चुनाव लड़ रही है. एलजेपी ने झारखंड में जेडीयू के बदले बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एलजेपी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे को लकर बीजेपी के साथ फिलहाल सकारात्मक बातचीत चल रही है.


महाराष्ट्र: एक्शन में उद्धव ठाकरे, कल मातोश्री में शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई


एलजेपी ने जिन छह सीटों पर दावा ठोका है उसमें जरमुंडी, हुसैनाबाद, लातेहार, पांकी, बड़कागांव, नाला विधानसभा सीट शामिल है. पार्टी का कहना है कि ये सीटें एलजेपी जीतने की स्थिति में है, और इस नाते बीजेपी को बिना किसी देरी के इन्हें उसके हवाले कर देनी चाहिए. दूसरी तरफ गठबंधन सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने भी बीजेपी से सीटों के बंटवारे पर जल्द तस्वीर साफ करने की मांग की है.


एलजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा, "झारखंड में सभी सीटों पर एलजेपी का अच्छा जनाधार है, फिर भी हम गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सिर्फ छह सीटें ही बीजेपी से मांग रहे हैं। जरमुंडी सीट पर तो हरगिज समझौता नहीं होगा, क्योंकि यहां से एलजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष को लड़ाएगी."


अयोध्या पर फैसले से पहले आज मिलेंगे भागवत और मदनी, दो दिन बाद हो सकती है साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस- सूत्र


पांच चरणों में होंगे चुनाव


गौरतलब है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होने हैं. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. 2014 के विधानसभा चुनाव में 37 सीटें पाने वाली बीजेपी ने बाद में झारखंड विकास मोर्चा से टूटकर विलय करने वाले छह विधायकों के सहारे पहली बार बहुमत की सरकार बनाई थी. साल 2000 में गठित हुए इस राज्य में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले रघुबर दास पहले मुख्यमंत्री हैं.


पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग


पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इन विधानसभा सीटों में चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हरवाह, हुसैनाबाद और भवनाथपुर शामिल हैं.


यह भी देखें