रांचीः झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में शनिवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा. मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा. इस बात की जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने दी. इस चरण की सभी तेरह सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में होने के कारण मतदान जल्द बंद कर दिया जाएगा. चौबे ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक जितने भी मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुंच जायेंगे उन्हें अपने मताधिकार इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.
उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इनमें 18,01,356 महिला और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण की तेरह सीटों के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.
989 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग
इस चरण के लिए कुल 3906 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. इस चरण में कुल 989 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जायेगी. चौबे ने बताया कि इन विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मतदान शुरु होने के डेढ़ घंटा पहले मतदान कर्मियों और मतदान अभिकर्ता को मतदान केंद्र पर उपस्थित होना है. इसके उपरांत मॉक पोल की कार्रवाई की जाएगी. मॉक पॉल के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटर्स स्लिप के साथ फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक कार्ड) या आयोग की ओर से मान्य किए गए 11 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक को लेकर मतदान केंद्र जाना होगा.
बीजेपी ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को दिया समर्थन
गौरतलब है कि इस चरण में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर से, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहरदगा से और वहीं से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पहले चरण में बीजेपी तेरह में से 12 सीटों पर खुद लड़ रही है. बीजेपी ने हुसैनाबाद सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद सिंह को समर्थन दिया है.
पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन ने जेएमएम ने चार, कांग्रेस छह और राष्ट्रीय जनता दल ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य के नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में स्थित 203 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को हेलीकॉफ्टर से भेजा गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पुलिस के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर से मतदान केन्द्रों पर भेजे गये ये सभी मतदानकर्मी सुरक्षित तरीके से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं.
पुलिस अधिकारी ने दी अहम जानकारी
पुलिस के नोडल अधिकारी ने बताया कि गुमला में 22, लोहरदगा में 22, लातेहार में 125, पलामू में 15, गढ़वा में 12 और चतरा में 7 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों में जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों को नक्सल और गैर नक्सल आधार पर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में बांटा गया है. मुरारीलाल मीणा ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 1097 अति संवेदनशील और 461 संवेदनशील मतदान केंद्र भवन हैं. वहीं गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अति संवेदनशील मतदान केंद्र भवनों की संख्या 278 और संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 1215 है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की 74 प्राथमिकी दर्ज, ऐप पर मिली 1435 शिकायतें