रांची: झारखंड में गठबंधन पर फंसे पेंच के बीच बीजेपी ने 15 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर आजसू के साथ चल बातचीत पर विराम लग दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने 81 सीटों वाले झारखंड में अब तक कुल 69 उम्मीवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जिसमे हुसैनाबाद से विनोद सिंह का नाम भी शामिल है. ये अलग बात है कि तकनीकी रूप से विनोद सिंह बीजेपी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ रहे. लेकिन बीजेपी ने उनका समर्थन करने का एलान किया है. इस सूची में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर कुमार बाउरी समेत पार्टी के 6 वर्तमान विधायकों पर फिर से दांव लगाया है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ एवं कदावर मंत्री सरयू राय पर सस्पेंस बरकरार है.


गौरतलब है कि गुरुवार सुबह तक बीजेपी ये अनुमान लगा रही थी कि अंततः आजसू के साथ उनका गठबंधन हो जाएगा, लेकिन आजसू की ओर से कोई ठोस जवाब न मिलने और चक्रधर पुर से आजसू प्रत्याशी की उम्मीदवारी वापस न होने से नाखुश बीजेपी ने गुरुवार रात करीब 8 बजे अपनी 15 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी. वैसे इसकी पठकथा दोपहर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर की बैठक में ही लिख गई थी.


मंत्री के नाम पर सस्पेंस
बीजेपी की तीसरी सूची में भी मंत्री सरयू राय का नाम गायब है. जिसको लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है. मांडर सीट से विधायक गंगोत्री कुजूर का टिकट काट दिया गया है. यहां से देव कुमार धान को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता को टिकट दिया गया है. जबकि पिछली बार यहां से गणेश मिश्र को चुनाव मैदान में उतारा गया था.


बड़ा झटका: मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.8 से 5.6 फीसदी किया


हरियाणा में 17 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार, कुल 10 मंत्रियों में एक निर्दलीय को भी बनाना पड़ा मंत्री