Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले महागठबंधन ने शुरुआती रुझानों में सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा हासिल लिया है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें और यहां सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत है. ज्यादातर एग्जिट्स पोल्स में भी दावा किया जा रहा है कि महागठबंधन आसानी से बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगा.


शुरुआती रुझानों में महागठबंधन 81 में से 41 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी सिर्फ 21 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है. जेवीएम और आजसू ने 3-3 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं चार सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.