नई दिल्ली: महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक झारखंड में महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे. बता दें कि अक्टूबर के आखिरी में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं.


गौरतलब है कि अब तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनाव इस बार एक साथ कराए जाएंगे, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी ने इस कयास को खारिज कर दिया है.


माना जा रहा है कि अगले चंद दिनों में चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों का एलान करेगा. याद रहे कि बुधवार को चुनाव आयोग ने ये बताया था कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ये गुजारिश कर रही हैं कि विधानसभा चुनाव दीवाली के बाद कराए जाए.


बता दें कि पिछले बार भी हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव एक साथ हुए थे और झारखंड में अलग से चुनाव हुआ था. इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद ये पहला चुनाव होगा, जहां मोदी और विपक्षी दलों की ताकत का इम्तिहान होगा.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014


महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014


हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. तब बीजेपी राज्य में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस समय राज्य में सत्तापार्टी कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को पिछले चुनाव में यहां 19 सीटें मिली थी.


झारखंड विधानसभा चुनाव 2014


झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. यहां 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला था. चुनाव में जहां बीजेपी 37 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा को 19 सीटें और कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 7 सीटें मिली थी.


यह भी पढ़ें-


बाजार में आ गई पहनने वाली कुर्सी, कहीं भी आसानी से बैठ सकेंगे, ये है कीमत


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत


PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी


दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय