नई दिल्ली: कई बार ऐसा लगता है कि सियासत भी शतरंज की तरह है. सटीक चाल के बगैर शतरंज और सियासत दोनों में अच्छे-अच्छे नाम नाकाम हो जाते हैं. शतरंज में मोहरों की चाल से अधिक खिलाड़ी के दिमाग को पढ़ना जरूरी है. सियासत में किसी का तीर, किसी और के कमान में रखना ही दूरगामी परिणाम देता है. ठीक उसी तरह चुनावी जंग की घोषणा के साथ ही सियासी मुखिया की मंशा झलकने लगती है. झारखंड के वर्तमान सियासत और राजनीतिक दिग्गजों की रणनीति, बयान, उनके तरकश में रखे तीर को समझना है तो चलिए पहले वहां के बारे में आंकड़ों से समझ लें.

· कुल आबादी – 3.29 करोड़ (3,29,88,134)

·हिंदू – 2.23 करोड़ (67.83%)

· मुस्लिम – 47.93 लाख (14.53%)

· ईसाई – 14.18 लाख (4.30%)

· सिख – 71,422

· बौद्ध – 8,956

· जैन – 14,974

· अन्य – 42,35,786
2014 का परिणाम

· कुल सीटें – 81

· बहुमत - 41

· बीजेपी – 37 (31.26%)

· आजसू - 5 (3.68%)

· कांग्रेस – 6 (10.46%)

· जेएमएम – 19 (20.43%)

· जेवीएम – 8 (9.99%)

· बीएसपी - 1 (1.82%)

· सीपीआई (एमएल) (एल) – 1 (1.52%)

· जेकेपी – 1 (1.11%)

· जेबीएसपी – 1 (0.79%)

· एनएसएएम – 1 (0.49%)

· एमसीओ – 1 (1.02%)

गठबंधन – 2014

· एनडीए – बीजेपी, आजसू और एलजेपी

· यूपीए – कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू

· जेवीएम-टीएमसी गठबंधन – जेवीएम और टीएमसी

· जेएमएम – अकेली लड़ी

इस बार चुनाव में बड़ी पार्टियां

· बीजेपी

· आजसू

· कांग्रेस

· जेएमएम

· जेवीएम

· आरजेडी

पहली बार क्या क्या हुआ

· झारखंड में पहली बार कोई पार्टी अकेले (बीजेपी) 37 सीटें जीती

· किसी गठबंधन को पहली बार झारखंड में पूर्ण बहुमत

कितने चरण में चुनाव

2005

· मतदान – 3 चरण में चुनाव - 3 फरवरी, 15 फरवरी और 23 फरवरी

· परिणाम – 27 फरवरी

2009

· घोषणा – 23 अक्टूबर

· मतदान - 5 चरण – 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 8 दिसंबर, 12 दिसंबर, 18 दिसंबर

· परिणाम – 23 दिसंबर

2014

· घोषणा – 25 अक्टूबर

· मतदान – 5 चरण – 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 9 दिसंबर, 14 दिसंबर, 20 दिसंबर

· परिणाम – 23 दिसंबर

वोटिंग प्रतिशत

· 2005 - 57.03%

· 2009 - 56.96%

·2014 - 66.42%

लोकसभा चुनाव के आधार पर किसे कितनी सीटों पर बढ़त - झारखंड

एनडीए – 63

· बीजेपी – 57

· आजसू – 6

यूपीए - 18

· कांग्रेस – 11

· जेएमएम – 7

· आरजेडी – 0

· जेवीएम - 0