झारखंड चुनाव: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस लिस्ट में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 3 और अनुसूचित जाति के 2 प्रत्याशी हैं.बता दें इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे.


बता दें कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (राजग) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. बता दें कि झारखंड में कुल 81 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें से जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी सात सीटों पर लड़ेगी.





NDA में फूट, सुदेश महतो की पार्टी आजसू ने BJP के खिलाफ उतारे उम्मीदवार


झारखंड में एनडीए टूट की कगार पर है. रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के बाद अब ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने अपने तेवर दिखाए हैं और 12 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें से 3 सीट पर कल बीजेपी ने भी उम्मीदवार उतारे थे. आजसू प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. उनके अलावा रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति, हुसैनाबाद से शिवपूजन मेहता, गोमिया से लंबोदर महतो, बड़कागांव से रौशनलाल चौधरी और चंदनकियारी से उमाकांत रजक को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, सिमरिया से मनोज चंद्रा, चक्रधरपुर से रामलाल मुंडा और सिंदरी से सदानंद महतो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.


बीजेपी के उम्मीदवार

बीजेपी ने रविवार को 52 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. बीजेपी चक्रधरपुर से प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, सिमरिया से किसुन कुमार दास और सिंदरी से इंद्रजीत महतो को प्रत्याशी के रूप में उतारने की घोषणा की है. बता दें कि अब तक सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और आजसू में से किसी ने औपचारिक घोषणा नहीं की है. इस संबंध में पूछे जाने पर आजसू प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को सुदेश महतो संवाददाता सम्मेलन में इन सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे और सीट बंटवारे को लेकर बात रखेंगे.