Jharkhand Assembly Special Session: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज विधानसभा (Assembly) में विशेष सत्र (Special Session) के दौरान विश्वासमत साबित करेंगे. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सरकार विश्वास मत (Vote Of Confidence) प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव रखेगी. इस दौरान सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. उधर बीजेपी (BJP) ने सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए कल विधायक दल की बैठक बुलाई थी.


ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीएम हेमंत सोरेन सदन में बहुमत हासिल कर पाएंगे? झारखंड में सियासी संकट के बीच एक सप्ताह के बाद महागठबंधन के 32 विधायक रविवार देर शाम रायपुर से रांची लौट आए हैं. रांची के सर्किट हाउस में ठहरे इन विधायकों के साथ सीएम सोरेन ने विशेष सत्र पर मंथन किया और सदन में एकजुटता प्रदर्शित करने का संकल्प लिया.


माना जा रहा है कि सत्र के दौरान बहुमत साबित करने के साथ साथ सरकार ओबीसी आरक्षण बढ़ाने, स्थानीय नीति लागू करने और जातिगत जनगणना कराने जैसे विषयों पर चर्चा कराकर बड़ा सियासी दांव चल सकती है.


क्या कहता है गणित?



  • JMM : 30

  • Congress : 15 (डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कोलकाता में)

  • Other : 03

  • कुल : 48


विधानसभा की दलीय स्थिति



  • कुल सीटें 81

  • बहुमत 42

  • जेएमएम  30

  • कांग्रेस 15

  • अन्य 3

  • बीजेपी 26

  • एजेएस 2

  • निर्दलीय 2


सरकार को बहुमत हासिल?


सीएम सोरेन (CM Soren) को बहुमत की दृष्टि से कोई खतरा नहीं है. उन्हें अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 30, कांग्रेस Congress) के 15, आरजेडी (RJD) के 1 अन्य विधायकों में 2 लोगों का समर्थन मिला हुआ है. इस तरह सोरेन के पास 48 विधायकों का समर्थन है जो बहुमत का आंकड़ा पार कर लेता है. इस तरह सत्ता पक्ष को बहुमत को लेकर कोई कमी नहीं है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis: विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे हेमंत सोरेन, जानें संख्या बल का पूरा समीकरण


ये भी पढ़ें: Jharkhand: विधानसभा के विशेष सत्र में किसी भी विधेयक को पेश करने का होगा विरोध, BJP करेगी CM सोरेन के इस्तीफे की मांग