धनबाद: झारखंड में धनबाद के बाघमारा इलाके से विधायक ढुल्लू महतो ने कई आपराधिक मामलों में लगभग तीन माह तक फरार रहने के बाद सोमवार को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ढुल्लू पर रंगदारी वसूलने, यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जे के मामले दर्ज हैं और इन मामलों में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह 19 फरवरी से फरार चल रहा था.
पुलिस ने इन मामलों में उनकी गिरफ्तारी के लिए धनबाद के बरोड़ा पुलिस थाना इलाके में चिचकी स्थित उनके घर पर 19 फरवरी को छापेमारी की थी लेकिन उसी दिन से वह फरार था. इस बीच उन्होंने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत लेने की भी कोशिश की लेकिन इसमें सफल ना होने पर अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
गौरतलब है कि अपने ही पार्टी की महिला नेता का यौन उत्पीड़न करने समेत ढुल्लू महतो पर और भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस लगातार ढुल्लू महतो की तलाश कर रही थी. ढुल्लू महतो के घर पर पहली बार छापा 16 फरवरी 2020 पर पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
पहले तीन चोट पुहंचाने वाले बाउंसर्स और चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को कर दूंगा आउट: शोएब अख्तर
Uttar Pradesh: 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का रिजल्ट आज, हाई कोर्ट ने दिया था अहम फैसला