नई दिल्ली: झारखंड में बीजेपी को मिली हार का साइड इफेक्ट अब दिखने लगा है. राज्य के बीजेपी प्रमुख लक्ष्मण गिलुवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलुवा भी चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने झारखंड की चक्रधरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सुखराम ओरोन ने लक्ष्मण गिलुवा को 12234 वोटों के अंतर से हराया.
जाहिर है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ. राज्य की सत्ता हाथ से तो गई ही, खुद रघुवर दास भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. जमशेदपुर ईस्ट सीट पर उन्हें बीजेपी के बागी सरयू राय ने हराया. राज्य में विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी और आजसू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के लिए सोनिया-राहुल को दिया न्योता, कहा- पीएम और गृह मंत्री को भी बुलाऊंगा
29 दिसंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. 29 दिसंबर को वे राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जेएमएम ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 16 तो आरजेडी के एक सीट पर जीत दर्ज की. पिछले विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 19 सीटें तो कांग्रेस ने छह सीटें जीती थी. दोनों ही पार्टियों को इस बार सीटों का जबरदस्त फायदा हुआ है.
यह भी देखें