Calcutta High Court: कलकत्ता हाई कोर्ट ने झारखंड के जमताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ में खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि झारखंड के इन तीनें विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 50 लाख से ज्यादा नकद रुपयों के साथ में गिरफ्तार किया गया था. तीनों कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में राजनीतिक भूचाल आ गया था.
ममता बनर्जी ने राजनीतिक लाभ के लिए हमें फसाया
झारखंड के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोसते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के कारण उन्होंने हमें फसाया है. जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी ने कहा, "सीएम ने राजनीतिक फायदे के लिए हमें गलत तरीके से फंसाया है. बरामद पैसा हमारा था. हमारी रगों में कांग्रेस का खून है, हम कभी बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते. वैसे भी 3 विधायक सरकार नहीं गिरा सकते.
30 जुलाई को किया था गिरफ्तार
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने विधायक इरफान अंसारी को सशर्त जमानत पर रिहा किया है. वहीं जामताड़ा के कांग्रेस विधायक को 30 जुलाई को हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने तकरीबन 50 लाख रुपए नगद के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच करने के लिए सीआईडी को जिम्मा सौंपा गया था. इरफान अंसारी को सशर्त जमानत पर रिहा किया गया है जबकि बाकी लोग अभी हावड़ा जेल में बंद हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने विधायकों को खुफिया इनपुट के आधार पर चेकिंग के दौरान पकड़ा था.