नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति के बीच केन्द्र की तरफ से लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. जिस पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पीएम ने की अपने 'मन की बात': हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात’ की. सोरेन ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री ‘काम की बात’ करते और ‘काम की बात’ सुनते.
उनकी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की. झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की, बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते.’’
सूत्रों ने बताया कि सोरेन नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे में अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गयी और प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की.
झारखंड में कोविड-19 से और 141 लोगों की मौत
झारखंड में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 5770 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3346 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,63,115 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक 2,00,237 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 59,532 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना से कई राज्यों के बिगड़े हालात, पीएम मोदी ने तेलंगाना, आंध्र, ओडिशा और झारखंड के CM से फोन पर की बात
सीएम ममता बनर्जी की पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- किसानों को बकाया भुगतान के लिए रकम जारी करें