झारखंड: सीएम सोरेन का केंद्र पर निशाना, कहा- कोरोना एक राष्ट्रीय समस्या, लेकिन राज्यों को उनके हाल पर छोड़ा
सोरेन ने दावा किया- ‘’केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रबंधन से संबंधित ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और टीकों का आवंटन जैसे लगभग सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर नियंत्रण कर लिया है.सीएम सोरेन ने बताया कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में अब हम और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहे हैं. तीसरे चरण की तैयारी हेतु हम एसओपी बनाने समेत अन्य जरूरी कदम उठा रहे हैं.
![झारखंड: सीएम सोरेन का केंद्र पर निशाना, कहा- कोरोना एक राष्ट्रीय समस्या, लेकिन राज्यों को उनके हाल पर छोड़ा Jharkhand CM Hemant Soren says coronavirus is a national problem, but states left to themselves झारखंड: सीएम सोरेन का केंद्र पर निशाना, कहा- कोरोना एक राष्ट्रीय समस्या, लेकिन राज्यों को उनके हाल पर छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/13/cf48e938a474534dd7605a63a7fe30dc_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राज्यों को मदद नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सीएम सोरेन ने कहा है कि कोरोना एक राष्ट्रीय समस्या है, लेकिन केंद्र ने राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.
यह राष्ट्रीय महामारी है या राज्य केंद्रित समस्या?- सीएम सोरेन
सीएम सोरेन ने कहा, ‘’केंद्र न तो कोरोना को "राष्ट्रव्यापी समस्या" के रूप में मान रहा है और न ही राज्यों की मांगों को सुन रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’यह राष्ट्रीय महामारी है या राज्य केंद्रित समस्या? केंद्र ने स्थिति को संभालने के लिए न तो राज्यों पर छोड़ा है, न ही इसे ठीक से संभाल रहा है. हमें दवाएं आयात करने को नहीं मिलती, क्योंकि केंद्र अनुमति नहीं देता है.’’
सोरेन ने दावा किया, ‘’केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रबंधन से संबंधित ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और टीकों का आवंटन जैसे लगभग सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर नियंत्रण कर लिया है. हमें वह नहीं मिल रहा है जिसकी जरूरत है, चाहे वह टीके हों, या दवाएं हों.’’
कोरोना का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है- सोरेन
हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है और पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर भी 4 प्रतिशत के आस पास बनी हुई है, लेकिन 'मेरे मुताबिक कोरोना का चरम दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. जब तक राज्य में कोरोना से एक निवासी की भी मौत हो रही है तब तक चरम दौर बाकी है.'
सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘ये आकड़ें कोरोना से हमारे संघर्ष में उत्साहवर्धक हैं और इसके लिए लिए मैं स्वास्थ्य कर्मियों समेत कोरोना के खिलाफ मुहिम में लगे हर एक कर्मी और राज्य की जनता का अभिनंदन करता हूं. लेकिन मेरे मुताबिक कोरोना का पीक अभी पार नहीं हुआ है. जब तक राज्य में कोरोना से एक भी निवासी की मौत हो रही है तब तक पीक है, ख़तरा है और हम ना तो ख़ुश हो सकते हैं और न ही चैन से बैठ सकते हैं.’’
सीएम सोरेन ने बताया कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में अब हम और तीव्र गति से टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहे हैं. तीसरे चरण की तैयारी हेतु हम एसओपी बनाने समेत अन्य जरूरी कदम उठा रहे हैं. मुझे मालूम है कि वैक्सीन निबंधन में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान हेतु हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं और जल्द ही इससे निजात मिलेगी.
झारखंड में संक्रमण के 2151 नए मामले
बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 46 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4760 तक पहुंच गई. राज्य में संक्रमण के 2151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 327035 हो गयी. इसके अनुसार, राज्य के 327035 संक्रमितों में से 297776 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 24499 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
यह भी पढ़ें-
क्या COVAXIN लगवाने वाले लोग विदेश जा सकेंगे? सरकार ने कहा- अभी WHO में जारी है चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)