Jharkhand CM Hemant Soren News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था. सीएम को गुरुवार (3 नवंबर) को रांची में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर नहीं जायेंगे. इसका कारण सीएम के पहले से तय कार्यक्रम हैं.


इस मामले पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस मामले पर सीएम सलाह ले रहे हैं. हम सभी न्यायालय का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कानून की शक्तियों का सदुपयोग करेंगे. बीजेपी की लोकप्रियता कम हो रही है इसलिए बीजेपी ऐसी घिनौनी हरकत कर रही है, लेकिन हमें डर नहीं है. हम उनको ललकारते हैं और कहते हैं कि आप धारा 356 लगा दो और सरकार को बर्खास्त कर दो, हम जनता के पास जायेंगे. 


"हड़बड़ी में टाइम बताया गया"


बन्ना गुप्ता ने कहा कि वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम आह भी भरते हैं तो बदनाम हो जाते हैं. खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना. उन्होंने कहा कि झारखंड कमजोर राज्य है, आपको तो मदद करनी चाहिए. हम जनता की अदालत में जाएंगे. लोकतंत्र में जनता मालिक है, हम सभा करेंगे. ईडी ने कल का टाइम पहले बता दिया होता. हमें हड़बड़ी में टाइम बताया गया है. 


सीएम ने अपने आवास पर की बैठक


सीएम सोरेन ने बुधवार को रांची में अपने आवास पर विधायकों की बैठक की अध्यक्षता भी की है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे. राज्य की जनता की समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री 2 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है. जिसके अनुसार मुख्यमंत्री 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे. 


मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की सूची


वहीं सीएम 4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में भाग लेंगे. 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी और 11 नवंबर को सीएम विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे. सरकार का प्रयास होगा कि झारखंड (Jharkhand) में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि व 1932 अथवा उसके पूर्व के सर्वे खतियान के आधार पर स्थानीयता विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो. इसके अलावा सीएम 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन क्यों भेजा? यहां जानें पूरा मामला