झारखंड और अपनी सीट गंवाने के मुहाने पर खड़े मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा है
रघुवर दास झारखंड के साथ-साथ अपनी सीट पर भी हारते नज़र आ रहे हैं. शाम साढ़े सात बजे के रुझानों के मुताबिक रघुवर बीजेपी के बागी नेता सरयू राय 15 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हार लगभग तय हो गई है. कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन राज्य में सरकार बनाती नज़र आ रही है. रुझानों में काफी पिछड़ने के बाद अब मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर झारखंड के जनादेश को नमन किया है. उन्होंने कहा है कि वो राज्य के विकास के लिए हमेशा काम करते रहे हैं.
रघुवर दास ने शाम सात बजकर चार मिनट पर हार स्वीकारते हुए ट्वीट किया "झारखण्ड की जनता के जनादेश को नमन.झारखण्ड के विकास के लिए सदैव काम करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है. सभी मतदाताओं और कार्यकर्ता साथियों का आभार."
झारखण्ड की जनता के जनादेश को नमन। झारखण्ड के विकास के लिए सदैव काम करता रहूंगा, यही मेरा संकल्प है। सभी मतदाताओं और कार्यकर्ता साथियों का आभार।
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 23, 2019
रघुवर दास से पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर झारखंड की जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करने की बात कही. उन्होंने लिखा, "हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन."
हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं। भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।
— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2019
रघुवर दास झारखंड के साथ-साथ अपनी सीट पर भी हारते नज़र आ रहे हैं. शाम साढ़े सात बजे के रुझानों के मुताबिक रघुवर बीजेपी के बागी नेता सरयू राय 15 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. वो जमशेदपुर-पूर्व से चुनावी मैदान में है, लेकिन अब उनकी हार तय मानी जा रही है.
इलेक्शन कमीशन द्वार दिए गए शाम साढ़े सात बजे के आंकड़ों पर नज़र डाले तो इस वक्त बीजेपी ने 9 सीटों पर कब्ज़ा जमाया है, जबकि आजसू को एक, जेएमएम को 9, कांग्रेस को 4 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम-एल (लिब्रेशन) को 1 सीट पर जीत मिल चुकी है. बीजेपी इस वक्त 17, कांग्रेस 11, जेएमएम 21, एनसीपी 1, आजसू 1, आरजेडी 1, जेवीएम 3 और इंडिपेंडेंट उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.
पहली बार रिटायर हुआ एक किसान, बेटे ने पिता को दिया ये सम्मान
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- बीजेपी आने वाले समय में झारखंड की सेवा करती रहेगी