लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची लाकर निजी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके हालत स्थिर बनी हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. घायल पुलिस कर्मियों में से दो की पहचान जवान उपेंद्र सिंह और एसएपी जवान अरविंद पांडे के रूप में की गई है. घटना के बाद, अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और सीआरपीएफ जवानों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
घात लगाकर बैठे थे माओवादी
लोहरदगा के अनुमंडल पुलिस अधिकार (एसडीपीओ) जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जब सुरक्षा बल सेरेंगदाग के शाही घाट इलाके में तलाशी के लिए पहुंचे तो वहां छिपे माओवादियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल में भाग गए.
माओवादियों ने पहले आइइडी विस्फोट किया और फिर पुलिस पर गोलियां भी चलायीं जिससे जवान घायल हो गए. स्थानीय पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की अतिरिक्त टुकड़ियां घटना स्थल पर भेजी गयी हैं और तलाशी अभियान जारी है. इन माओवादियों का नेतृत्व उनका कमांडर रविंद्र गंझू कर रहा था जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में लंबे अर्से बाद कोरोना से एक भी मौत नहीं, 95 हजार मरीज अब तक हुए ठीक
वायु प्रदूषण: सांस में जहर घुलने से आप इस तरह कर सकते हैं मासूम बच्चों की सुरक्षा