(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड : सीएए समर्थित रैली के दौरान हिंसा के बाद लोहरदगा में कर्फ्यू लगा, जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई
गुरुवार को सीएए के समर्थन में लोहरदगा में रैली निकाली गई थीइस दौरान हिंसा रैली पर पथराव किया गया और इससे तनाव पैदा हुआ
लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में गुरुवार को नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान हिंसा होने की वजह से जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में अमलाटोली चौक इलाके में रैली के दौरान पथराव किया गया, जिससे तनाव पैदा हो गया.
पुलिस ने बताया कि हमले के बाद कुछ दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गई. शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार कानून व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर समूचे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बयान में जिला अधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की. आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
प्रशासन ने लोगों से किसी भी अप्रिय स्थित के बारे में 06526-222513 या 100 नंबर पर सूचित करने का अनुरोध किया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद समूचे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी देखें